DC vs CSK Pitch Report In Hindi: आईपीएल 2024 में रविवार यानी 31 मार्च को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें दूसरा मुकाबला Delhi Capitals और Chennai Super Kings के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2024 में अभी सबसे मजबूत टीम चेन्नई सुपर किंग्स है जिसने अभी तक आईपीएल 2024 में 2 मैच खेले हैं और दोनों मैच जीते हैं वहीं दिल्ली ने भी 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैच हारी है।
अब दिल्ली और चेन्नई के बीच 31 मार्च, रविवार को आईपीएल 17वें सीजन का 13वां मुकाबला खेला जाएगा यह मुकाबला विशाखापट्टनम के Dr. Y.S Rajasekhara Reddy Cricket Stadium मे खेला जाएगा इस मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी आज हम आपको Dr. Y.S Rajasekhara Reddy Cricket Stadium Pitch Report बताने वाले हैं
DC vs CSK Pitch Report In Hindi Highlights
मैच | दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स |
आर्टिकल | DC vs CSK Pitch Report In Hindi |
तारीख | 31 मार्च, रविवार 2024 |
समय | शाम 7:30 बजे से |
मैच नंबर | 13वां मैच |
मैदान | डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-बीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम |
DC vs CSK Pitch Report In Hindi | ACA-VDCA Cricket Stadium Pitch Report
DC vs CSK Pitch Report In Hindi: विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को ही मदद मिलती हैं विशाखापत्तनम के इस स्टेडियम की पिच भारत के सर्वश्रेष्ठ पिचों में से एक है यह पिच टी20 क्रिकेट में संतुलित खेल प्रदान करती है यहां पहली पारी का औसत स्कोर 119 रनों का रहा है इस मैदान पर ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं।
इस मैदान की पूरी पिच रिपोर्ट देखें – Dr. Y.S Rajasekhara Reddy Cricket Stadium Pitch Report
ACA-VDCA Cricket Stadium IPL Records
कुल आईपीएल मैच | 13 Match |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते | 6 Match |
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते | 7 Match |
DC vs CSK Pitch Report In Hindi: विशाखापट्टनम के इस मैदान पर अभी तक 13 आईपीएल मैचों का आयोजन हुआ है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैच जीते हैं वहीं, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 7 मैचों में अपना परचम लहराया है इस मैदान पर पहली पारी में औसत स्कोर 119 रनों का रहा हैं।
ACA-VDCA Cricket Stadium Weather Forecast
DC vs CSK Pitch Report In Hindi: विशाखापट्टनम के इस मैदान पर मैच के दिन मौसम साफ रहेगा और हवाएं 26 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी दिन में तापमान 33 डिग्री रहेगा जो रात तक 27 डिग्री तक पहुंच जाएगा इस मैदान पर मैच के दिन बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है।
बारिश की संभावना | 0% |
हवाएं | 26 km/h |
दिन में तापमान | 33 डिग्री |
रात में तापमान | 27 डिग्री |
अंतिम शब्द :-
आज हमने आपको दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच की पिच रिपोर्ट बताई है दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापट्टनम के ACA-VDCA Cricket Stadium पर खेला जाएगा हमने आपको इस मैदान की पूरी पिच रिपोर्ट बताई है।
दोस्तों आशा करते हैं हमारे लिए जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।